थाने का घेराव करने वाले दो जिला पार्षदों के खिलाफ एफआईआर

स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई में देरी को लेकर थाने का घेराव मामले में पुलिस ने बीस माले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दो जिला पार्षद उपेंद्र गोंड़ व सोहिल गुप्ता समेत कई माले नेता नामजद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिना अनुमति मार्च निकालने, थाने के गेट पर विधि के विरुद्ध जमा होने और घंटों यातायात बाधित करने का आरोप लगाया है। घेराव के दौरान इन लोगों पर पुलिस के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग, धक्का-मुक्की, नोंकझोंक की बात का जिक्र भी किया है। घेराव के दौरान सीओ द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जिसके आधार पर 21 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिला पार्षद उपेन्द्र गोंड, सोहिला गुप्ता, जिशु अंसारी, योगेन्द्र कुशवाहा, जयराम यादव, महंथ सिंह, ललन भगत, अशोक प्रजापति समेत कई लोग नामजद है। 18 नवंबर को माले नेताओं ने पुलिस पर कई घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेने के साथ एकतरफा कार्रवाई के आरोप के साथ थाने का घेराव किया था।

अन्य समाचार