स्कूल नर्सरी पंचवर्षीय योजना संचालित करने के लिए केंद्र सरकार ने मांगा प्रस्ताव

स्कूल नर्सरी पंचवर्षीय योजना संचालित करने के लिए केंद्र सरकार ने मांगा प्रस्ताव

प्रथम फेज में 30 जिले के स्कूलों का होगा चयन
वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थी ही ले सकते हैं भाग
एक संवाददाता
छपरा। केंद्र सरकार के पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्कूल नर्सरी पंचवर्षीय योजना संचालित करने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है ताकि जल्द से जल्द इस योजना की शुरुआत की जा सके। पहले फेज में 30 जिले के स्कूलों का चयन करना है जो केंद्रीय बोर्ड या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त हो मंत्रालय ने चयन करने से पहले यह निर्देश दिया है । इस कार्य के लिए वैसे स्कूल ही शर्त पर खरा उतर पाएंगे जिनके पास 100 वर्ग मीटर का खुला मैदान, स्थाई तौर पर पानी का स्त्रोत ,चाहरदीवारी की उपलब्धता हो। रेंज ऑफिसर अजीत सिंह ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में स्कूलों की सूची लेकर स्पोर्ट वेरिफिकेशन किया जायेगा। जिन स्कूलों के पास इस तरह की सुविधाएं हैं, उनकी सूची बनाकर इसका प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार सिन्हा के यहां भेजा जाएगा। विभाग के मुहर लगते ही इन स्कूलों में नर्सरी पंचवर्षीय योजना 2020- 21 से 2024- 25 की शुरुआत कर दी जायेगी जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने योजना का प्राक्कलन समर्पित करने के लिए एक माह का समय सीमा निर्धारित किया है।
6 से 8 तक के विद्यार्थी ही लेंगे भाग
इस योजना को संचालित करने के लिए जिन स्कूलों का चयन होगा, उस स्कूल के वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं । यह कार्य विद्यार्थियों के लिए एक्स्ट्रारिकुलर एक्टिविटीज होगा। इसके तहत स्थापित पौधशाला में औषधीय पौधा फलदार पौधा को भी शामिल किया जाएगा। देखरेख के लिए चयनित विद्यालय में माली की भी नियुक्ति किए जाने का प्रावधान है।

अन्य समाचार