फव्वारा से जेपीयू कैम्पस का लुक आकर्षक

फव्वारा से जेपीयू कैम्पस का लुक आकर्षक

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में लगा फव्वारा मेंटेनेंस के बाद फिर से चलने लगा है। फव्वारा चालू होते कैम्पस का लुक आकर्षक दिखने लगा। कई महीनों से मेंटेनेंस के अभाव में यह बंद पड़ा था जिसपर विवि के तमाम पदाधिकारियों की नजर नहीं जा रही थी। दो वर्ष पूर्व तत्कालीन कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के कार्यकाल में कुछ दिनों के लिए यह चला था लेकिन बाद में यह बंद हो गया। वर्तमान कुलपति प्रो फारुक अली ने इसके मेंटेनेंस को लेकर संज्ञान लिया। इसके बाद रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण के प्रयास से एक बार पुन: विश्व विद्यालय का फव्वारा चलना प्रारंभ हो गया है। कुलपति ने इसके अंदर के दूषित जल को साफ कर फिर से नया पानी भरवा कर इसे प्रारंभ कराया। वहीं शुक्रवार को इसका निरीक्षण भी किया। मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल, सीसीडीसी प्रो हरिश्चंद्र, प्रो विश्वामित्र समेत कई पदाधिकारियों ने कुलपति के साथ पहुंच फव्वारे का आनंद उठाया।

अन्य समाचार