12 दिसंबर को लगेगा वर्चुअल लोक अदालत

जासं, नवादा : जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा की गई। जिला जज के प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में आगामी लोक अदालत पर विभिन्न न्यायालय द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नालसा के निर्देश पर इस बार का लोक अदालत पूरी तरह से वर्चुअल होगा। सुलह योग्य मुकदमा के पक्षकारगण अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर मुकदमा में सुलह कर सकते हैं। सुलह योग्य मुकदमा के पक्षकारगण के मोबाइल नम्बर प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि बीमा कंपनी को अधिक से अधिक मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बंध में बीमा कंपनी के पदाधिकारी तथा उनके अधिवक्ता के साथ बैठक की जा चुकी है। बैंक के पदाधिकारी को भी बकाया ऋण वसूलने में बकाएदार के मजबूरी को भी ध्यान में रखने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के माध्यम से सुलह योग्य आपराधिक , वाहन दुर्घटना दावा वाद, राजस्व वाद, बैंक ऋण बकाया, पारिवारिक विवाद वाद, वन अधिनियम अंतर्गत वाद, प्रतिष्ठान अधिनियम वाद सहित अन्य वादों को निपटारा आपसी सहमति से किया जाता है। लोक अदालत में निपटारा होने वाले मुकदमों की संख्या में निरंतर वृद्धि इस बात को बताती है कि आज के समय के लोग मुकदमा को सुलह के आधार पर निपटाने में दिलचस्पी रखते हैं। लोक अदालत केवल एक प्लेटफार्म है जो पक्षकारों मिलाने का प्रयास करता है तथा उनके द्वारा किये गये सुलह को कानूनी मान्यता देता है। लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता ह। जिसका कोई अपील नही किया जा सकता है। इस अदालत के फैसले से समाज में प्रेमभाव का संदेश जाता है। आयोजित बैठक में न्यायिक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे, राजेश कुमार, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, मृत्युंजय सिंह , सत्य प्रकाश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार राय, अमित कुमार पांडेय, अनिल कुमार राम, कुमार अविनाश, अरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, रूपा रानी, राजीव कुमार उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार