Nokia के 8 नए Smartphones जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जाने लीक हुए मॉडल के बारे में

Nokia स्मार्टफोन कंपनी सितंबर में नए स्मार्टफोन के लिए कोरिया के Testing Laboratory में सर्टिफाई किया था। अब उन्हीं स्मार्टफोन के मॉडल नंबर और फीचर्स लीक हो गए है। जिसे कंपनी अब लॉन्च करने की तैयारी में है। Nokiamob पर दी गई जानकारी के मुताबिक नोकिया कुल मिलाकर 8 फोन ला सकती है। जिसमें एक फोन के मल्टीपल वर्जन शामिल हैं। नए नोकिया फोन एंड्रॉयड Q के एंड्रॉयड गो वर्जन पर काम करेंगे। कहा गया है कि ये फोन Wifi b/g/n कनेक्टविटी और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई फ्रीक्वेंसी सपॉर्ट के साथ आएंगे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया के 5 नए मॉडल नंबर TA-1318, TA-1320, TA-1308, TA-1312 और TA-1306 सामने आ गये है। जिसे कंपनी ने कोरिया टेस्टिंग लेबोट्ररी में सर्टिफाई किया था। सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट में खुलासा हुआ था कि फोन 5W के चार्जर के साथ आएगा। इससे ये अंदाज़ा लगाया गया कि फोन किफायती स्मार्टफोन ग्रुप या फीचर फोन के रूप में आएगा। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन से हिंट मिलते हैं कंपनी जल्द नए नोकिया एंड्रॉयड गो फोन लॉन्च कर सकती है।

अन्य समाचार