दिसंबर और जनवरी में होगी कई परीक्षाएं

खगड़िया। दिसंबर और जनवरी के महीने में कई परीक्षाएं होंगी। करीब एक दर्जन परीक्षाओं का संचालन दिसंबर और जनवरी में होना है। इसको लेकर सफल परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा विभाग जुट गया है। परीक्षा केंद्रों पर तैयारी से लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक का दौर भी अब शुरू होगा। प्रवर्तन अवर निरीक्षक से लेकर इंटर की जांच व प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन भी इसी समय में होना है। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालन को लेकर केंद्रों का चयन कर लिया गया है। शहर के कई विद्यालयों का परीक्षा केंद्र के रूप में चयन किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इन परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। वैसे कई परीक्षाओं की मोनीटरिग जिला प्रशासन स्तर के से होना है। परंतु शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों से लेकर केंद्राधीक्षकों के चयन को लेकर मुख्य भूमिका में होता है। अकेले दिसंबर के महीने में 13 परीक्षाओं का आयोजन होना है। जिसको लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कौन- कौन परीक्षा


शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार दिसंबर को आइटीआइ कैट की परीक्षा होगी। चार दिसंबर को ही दो वर्षीय डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा होगी। यह परीक्षा तीन व पांच दिसंबर को भी होगी और सात से नौ दिसंबर तक चलेगी। छह दिसंबर को प्रवर्तन अवर निरीक्षक को लेकर परीक्षा का आयोजन होगा। 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक दो वर्षीय डीएलएड फेस टू फेस की सैद्धांतिक परीक्षा दोनों पालियों में निर्धारित है। 13 दिसंबर को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। 17 दिसंबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश को लेकर परीक्षा का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल के लिए परीक्षा का आयोजन है। 27 दिसंबर को 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होना है। इसी तरह जनवरी महीना में 24 जनवरी को बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही हेतु लिखित परीक्षा होगी। नौ जनवरी को इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी और दो फरवरी से 13 फरवरी के बीच इंटर की परीक्षा दोनों पालियों में होगी। ''कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर सभी तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रावधान के अनुसार केंद्रों पर संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खगड़िया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार