गोपालगंज में लॉकडाउन के बाद वर पक्ष ने रखी दहेज की डिमांड, टूटी शादी

गोपालगंज : कोरोना संकट काल के बाद पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब जनजीवन सामान्य पटरी पर आना शुरु हुआ तो वर पक्ष के लोगों ने दहेज की बड़ी डिमांड कर दी। वधू पक्ष के लोग उनकी तीन लाख नकदी की मांग पूरी नहीं कर सके, और शादी टूट गई। अचानक की गई दहेज की मांग व शादी टूटने से आहत लड़की के पिता ने शनिवार को वर पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया।

दायर वाद में विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव के बलिस्टर भगत ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री गुड़िया की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुआ टोला गांव के पारस भगत के पुत्र दिलीप कुमार कुशवाहा के साथ गत वर्ष फरवरी माह में तय हुई। तय के अनुसार 21 अप्रैल को तिलक समारोह व 25 अप्रैल को शादी की तिथि निर्धारित थी। दोनों पक्ष शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी बीच कोरोना संकट काल को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जब जनजीवन पटरी पर आने लगा तो बलिस्टर महतो वर पक्ष से संपर्क कर शादी की नई तिथि तय करने का आग्रह किया। जिसके बाद अचानक वर पक्ष के लोगों ने दहेज में तीन लाख रुपये नकदी तथा मोटरसाइकिल की मांग कर दी। इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था कर पाने पर बलिस्टर भगत ने खुद को असमर्थ पाया। थककर उन्होंने वर पक्ष की नाजायज मांग को देखते हुए शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया। दायर वाद में उन्होंने महुआ टोला गांव के पारस भगत तथा उनके पुत्र दिलीप कुमार कुशवाहा सहित चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। न्यायालय ने इस मामले में अग्रिम जांच के लिए तिथि निर्धारित किया है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार