कैमूर में जागरुकता व जांच अभियान से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद

कैमूर। कैमूर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बहुत अधिक तो नहीं लेकिन पूर्व से सड़क दुर्घटनाएं कम हो रही हैं। क्योंकि पहले से अब लोग यात्रा के दौरान काफी सतर्कता बरत रहे हैं। लेकिन अब भी अधिसंख्य लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिन्हें सतर्क करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार जागरुकता व जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। जिले में परिवहन विभाग के पास संसाधनों का अभाव है, फिर भी परिवहन विभाग के पदाधिकारी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर है। इसमें पुलिस भी सहयोग कर रही है। जिले के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन कहीं- न कहीं जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बाइक सवारों का हेलमेट, चार पहिया वाहन सवारों का सीट बेल्ट, एनएच दो पर बड़े वाहनों की ओवरलोडिग आदि की जांच की जा रही है। जिस वाहन सवार द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया जा रहा है। वैसे तो विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन जगहों को भी चिह्नित कर लिया गया है जहां अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कुल 13 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। यहां संकेतक लगवाने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। साथ ही नगर क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए समय का निर्धारण भी कर दिया गया है। इसकी मॉनीटरिग भी की जाती है। आटो, ई-रिक्शा आदि चालकों के लिए भी कई तरह के नियम लगाए गए हैं। लोग अपने वाहनों के कागजात को दुरुस्त रखे इसके लिए सभी तरह के कागजात को आनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। विभाग द्वारा सड़क पर चलने वाले वाहनों के साथ स्कूली वाहनों के फिटनेस की भी जांच की जा रही है। सवारी वाहनों में मानकों का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। जिन वाहनों में मानकों की अनदेखी की जा रही है उन्हें नोटिस देकर दुरुस्त कराने की बात कही जा रही है। यदि तय समय में वाहनों में मानक को पूर्ण नहीं किया जाएगा तो उनके परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग और सतर्क हो गया है। वाहनों की नियमित सफाई हो रही है या नहीं, सैनिटाइज कराया जा रहा है या नहीं इन सब बिदुओं की जांच की जा रही है। ताकि बसों या सवारी वाहनों पर यात्रा करने वाले लोग सुरक्षित यात्रा के साथ कोरोना संक्रमण से बचे रहे।


वर्जन
सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। साथ ही जिले में ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग बिना सुरक्षा के वाहन लेकर बाहर न निकले।
-रामबाबू, डीटीओ
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार