हत्या की नीयत से दुकानदार का अपहरण, छपरा-पटना रोड जाम

हत्या की नीयत से दुकानदार का अपहरण, छपरा-पटना रोड जाम

मधुकॉन बेस कैंप के पास एक सर्विसिंग सेंटर चलाता है दुकानदार
आमी गांव के पांच लोगों को किया गया नामजद
दिघवारा। निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन के समीप मधुकॉन बेस कैंप के पास एक सर्विसिंग सेंटर चलाने वाले दुकानदार का अपहरण हत्या की नीयत से कर लिया गया है। दुकानदार की पत्नी व आमी गांव निवासी किरण देवी के बयान पर थाने में हत्या की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आमी गांव के ही शशिरंजन सिंह,राजू सिंह,अनुज सिंह,सुमन सिंह व मुकेश सिंह समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। अपहृत दुकानदार दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह बताया जाता है।
आम का पेड़ लगाने को लेकर हुआ था विवाद
दुकानदार की किरण देवी ने बताया कि बीते शनिवार को उनके पति के साथ नामजद लोगों का आम का पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन्हें धमकी भी दी गई थी। शनिवार की देर शाम खाना खाने के बाद जब उनके पति फोरलेन स्थित अपनी दुकान पर सोने गए। उसके बाद देर रात से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों को उसी समय आशंका हो गई कि हत्या की नीयत से उनका अपहरण कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को आमी के समीप दिन मे जाम कर दिया। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने के बाद शाम लगभग चार बजे चार घंटे बाद सड़क जाम हट सका और वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।

अन्य समाचार