बड़हरिया में सुबह से शाम तक जाम की समस्या

बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय को जाम से निजात दिलाना मुश्किल समस्या बनती नजर जा रही है। रोजाना सुबह से शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है। हमेशा जामो चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार में लंबी छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग जा रही है। जाम थाना चौक पर बसों को सड़क पर रोकर सवारी उतारना और चढ़ाना तो बरौली रोड़ में बालू से लदे ट्रक को मेन रोड पर खड़ा करना, जामो तरवार रोड के किनारे बैंक के पास सड़क के दोनों किनारे बाइक को खड़ा करना, सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाना जाम का कारण है। जाम लगने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बड़हरिया मोड़ से होकर पटना, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित अन्य जगहों जाने वाली बसों को पार करने में कई घंटे लग जाते हैं। एम्बुलेंस भी अनेकों बार जाम में फंसे नजर आते हैं। वही कोचिंग, कालेज से जाने वाले छात्र और छात्राओं भी कई घंटे तक जाम में फंस नजर आते हैं। जाम से दुकानदारों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। थाना चौक, जामो चौक, बड़हरिया पुरानी बाजार में लगातार जाम लग जा रहा है। दुकानदार एकरामुल हक, उदय कुमार, जकी तनवीर, राज किशोर साह, भोला भाई, रोजेद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी, सहरुल खान, अरमान खान, दीपक गिरी, करण गिरी, दीनानाथ गिरी, राजेश कुमार, मो. आरिफ ने कहा कि कई महीने से लगातार जाम लगने से दुकानदारी पर प्रभाव पड़ रहा है। ग्राहक जाम के कारण नहीं पहुंच रहे हैं।

अन्य समाचार