कोपा में स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत

कोपा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान पथ एनएच 531 पर बलडीहां गांव में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंद डाला जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भेजा गया। मृतकों में रिविलगंज थाने के नटवर गोपी गांव के अस्सी वर्षीय वृद्ध दारोगा राय व उनका 19 वर्षीय नाती नीतीश कुमार यादव बताया जाता है। दोनों बलडीहां गांव में अपने संबधी के यहां शादी समारोह में आये थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे घर के सदस्य शादी की तैयारियों में लगे थे कि छपरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क के बाद एक फीट ऊंचे नाले को पार करते हुए दरवाजे पर लगे टेंट को रौंदते हुए लोहे के रेल पोल से जा टकराई। इस क्रम में टेंट में बैठे और काम करते पांच लोगों को रौंद दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक एनएच को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे माकपा विधायक सत्येंद्र यादव व सीओ मो.इकबाल अनवर ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश की। सीओ ने मौके पर परिजनों को बीस- बीस हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा योजना के दिए व दोनों को चार -चार लाख रुपये आपदा की राशि शीघ्र देने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया जा सका।

अन्य समाचार