गब्बर हत्याकांड में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव स्थित शिव मदिर के पास झाड़ी में शनिवार की रात हुई गब्बर हत्याकांड में एक नामजद सहित कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिसमें उसी गांव के अभय राम के साथ तीन अज्ञात को नामजद किया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा निवासी मृतक के पिता अनवारुल आलम ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात मृतक अली इमाम उर्फ गब्बर घर से शाम सात बजे अपनी बाइक से गांव के ही अभय राम के साथ घर से निकला था। गब्बर का मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण उसने अभय राम के मोबाइल से लौवान के पास किसी से बात भी की। जहां गब्बर को लौवान शिवमंदिर के पास बुलाया गया। देर रात तक गब्बर के घर नहीं आने के बाद इसकी जानकारी अभय राम से ली गई थी। उसने घटना की जानकरी दी थी। रात भर खोजबीन करने के बाद भी गब्बर का कहीं पता नहीं चला था। रविवार की अहले सुबह गब्बर का शव बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़रौना पिपराही सीमा की सड़क के किनारे चंवर में पाया गया। तेज हथियार से सिर पर हमला कर और उसका गला काट हत्या कर शव को दूसरी जगह ठिकाने लगा दिया था। नामजद अभय राम को गिरफ्तार कर थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि अभय से पूछताछ के बाद इस घटना का खुलासा हो जाएगा। इधर परिजनों का कहना है कि अभय के मोबाइल के सर्विलांस से इसका खुलासा आसानी से हो जाएगा। इधर गिरफ्तार अभय राम से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द गब्बर हत्याकांड का उद्भेदन और हत्यारों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

एसपी ने किया एसआईटी टीम का गठन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गब्बर हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया है। एसआईटी की टीम ने घटनास्थल लौवान शिव मंदिर के समीप पर गिरे खून के धब्बे सहित मामले की अन्य बातों की जानकारी हासिल की है। एसआईटी की टीम में बड़हरिया सहित अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं जो इस मामले को लेकर गहन जांच के साथ अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

अन्य समाचार