दरौंदा में अपराधी हुए बेलगाम, लगातार हत्या से दहशत

दरौंदा थाना क्षेत्र में हो रही लगातार हो रही हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगना शुरू हो गया है। इलाके में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधियों के लिए दरौंदा थाना क्षेत्र सेफ जोन बन गया है। अपराधी अपनी मर्जी से जब चाहे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात रुकुन्दीपुर में बाइक सवार युवक को गोलियों से छलनी करने की घटना ने इलाके के लोगों को भयभीत कर दिया है। हत्या के बाद पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम कर रही है। जबकि अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद आराम से सुरक्षित अपने-अपने ठिकाने पर चले जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है। सीवान-पैगम्बरपुर, मांझी-बरौली, छपरा-सीवान सड़क अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। दिन हो या रात अपराधी अपनी इच्छानुसार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आश्चर्य तो इस बात की है कि पुलिस के लिए अधिकांश घटना अबूझ पहेली बनकर रह गई है। यही वजह है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। रुकुन्दीपुर गांव के समीप विगत 4 माह के अंदर यह दूसरी हत्या है। इससे पूर्व भी रुकुन्दीपुर के टोला कटहरी बारी बगीचे के समीप 20 जुलाई की रात में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई थी। मृतक बसन्तपुर थाने के मोलनापुर निवासी कामख्या साह का पुत्र धीरज साह था। घटना के अगले दिन सुबह ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो सड़क के किनारे खून से लथपथ युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी डयूटी पूरी कर ली।

हत्याकांड में अबतक एफआईआर दर्ज नहीं
थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर काली स्थान के समीप रविवार की देर शाम अपराधियों ने जीबी नगर थाना के माधोपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र प्रियांशु सिंह की गोली मार हत्या कर दी। प्रियांशु सिंह रुकुन्दीपुर से मांझी-बरौली मुख्य सड़क की तरफ बाइक से आ रहा था। तभी, काली स्थान के समीप पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी है। हालांकि पुलिस के अनुसार प्रियांशु सिंह भी अपराधी चरित्र का था। इस मामले में अभीतक एफआईआर दर्ज होने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभीतक एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।

अन्य समाचार