छपरा में शीघ्र उपलब्ध होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

सारण । जिले के लिए यह एक बड़ी खबर है कि शीघ्र ही यहां कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है। हालांकि पहले फेज में इसे स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मियों को ही यह टीका लगाया जाएगा। जिसके बाद दूसरे फेज में सरकारी विभाग एवं आम लोगों को भी यह वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सारण जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में यह निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है और स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार करने में जुट गया है। क्योंकि, स्वास्थ्य विभाग को यह डाटा 2 दिसंबर तक ही भेजा जा सकेगा। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शीघ्र ही जिले को कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए मंत्रालय द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा मांगा गया है। पहले फेज में जिले के सभी सरकारी और निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों को ही यह वैक्सीन लगायी जाएगी। इस बाबत उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि 2 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सरकारी और निजी सभी कर्मियों का डाटा विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उनको सदर अस्पताल के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी हर हाल में 2 दिसंबर तक अपना डाटा सदर अस्पताल स्थित प्रतिरक्षण कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि उसे राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा जा सके। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

चिरांद संगम की महत्ता ग्रंथों में है वर्णित यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार