शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में आठ घर राख

आंदर प्रखंड के बालपार गांव में सोमवार की देर रात शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में आठ घर जलकर राख हो गए। जबकि आग बुझाने के दौरान एक युवक बुरी तरह झुलस गया। बालपार निवासी मनी चौहान व गंगा सागर चौहान के घर अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक घर के अंदर सोये लोग कुछ समझ पाते। तब तक आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। पीड़ित परिवार के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग पर पंपसेट, कीचड़, बालू, मिट्टी, पानी, मिट्टी डालकर तीन घंटे में काबू पाया गया। घर के अंदर बंधे सात पशुओं की झुलसने से मौत हो गई। घर के अंदर रखे आभूषण, कागजात, अनाज, पैसा, साइकिल, कीमती सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। वही आग पर काबू पाने के दौरान संजीत चौहान आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको गंभीर हालत में लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रशासन ने चार पीड़ित परिवार को मुहैया कराई सहायता
आंदर। पतार पंचायत के बालपार गांव में सोमवार की देर रात शार्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर राख हो गए। वहीं झोपड़ी में बंधे तीन गाय व चार बकरियों की जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह सीओ रामेश्वर राम ने पीड़ित संजीत चौहान, सुनील चौहान, रंजीत चौहान, गंगासागर चौहान को तीन-तीन हजार रुपए नगद व चारों को एक-एक बोरा अनाज मुहैया कराया। सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जिनमें रत्नेश कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, शीतल पासवान व आशुतोष कुमार प्रसाद थे।

अन्य समाचार