रघुनाथपुर की प्रियंका ने परिजनों का बढ़ाया मान

बीएचयू वाराणसी में एमए फाइनल कर चुकी प्रियंका ने जून-2020 की नेट-जेआरएफ की परीक्षा पास करके शिक्षकों और परिजनों के साथ प्रखंड का भी का मान बढ़ाया है। हाईस्कूल राजपुर से मैट्रिक पास करने वाली प्रियांका इसी साल बीएचयू से हिन्दी में एमए की डिग्री हासिल की है। हाईस्कूल राजपुर में प्लस टू के शिक्षक व दीक्षा भूमि के संचालक दामोदराचारी मिश्र ने कहा कि उन्हें अपनी शिष्या पर गर्व है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा को पास करने में छात्रों को कई वर्ष लग जाते हैं। प्रियंका ने इसे दूसरे प्रयास में ही निकाल लिया है। (जेआरएफ) जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए नेशनल योग्यता परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) द्वारा शुरू की गई सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है। पहले सीबीएसई आयोजित की जाने वाली नेट जेआरएफ अब एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा यूजीसी की ओर से साल में दो बार अर्थात् जून और दिसंबर या जनवरी के महीनों में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करती है। यह स्नातकोत्तर छात्रों को भाषा और विज्ञान सहित मानविकी और सामाजिक विज्ञान में एम.फिल या पीएचडी डिग्री के लिए एडवांस स्टडीज और रिसर्च कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

अन्य समाचार