फुट ओवरब्रिज पर लगा ट्रेन का इंडिकेशन बोर्ड

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सहरसा स्टेशन पर एकमात्र बने फुट ओवर ब्रिज पर एक लंबे अरसे के बाद अब ट्रेन का इंडिकेशन बोर्ड लगा दिया है। पहले एफओबी पर इंडिकेशन बोर्ड नहीं लगे रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म नंबर पर लगी है इसकी जानकारी नहीं हो पाती थी। फुट ओबर ब्रिज से नीचे उतरने के बाद पता चलता था कि ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर लगी है तो फिर यात्रियों के बीच उस प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ना पड़ता था। इससे यात्रियों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब फुट ओवर ब्रिज पर ट्रेन के इंडिकेकशन बोर्ड लगा दिए जाने से अब यात्रियों को पुल के उपर ही पता चल जाता है कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म नंबर पर है। उस हिसाब से यात्री उसी प्लेटफार्म पर नीचे उतरते थे। इंडिकेशन बोर्ड डिस्प्ले लगाए जाने से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। सहरसा स्टेशन पर कोरोना काल में भी रेल प्रशासन यात्री सुविधा बढ़ाने के प्रति सचेत है। सहरसा स्टेशन पर पांचों प्लेटफार्म पर जाने के लिए एकमात्र बने फुट ओवर ब्रिज पर हर प्लेटफार्म के आगे वाले हिस्सा में ट्रेन इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले में हर हमेशा कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर खड़ी है या खुलनेवाली है यह बताती है। इसके लगने से आम यात्रियों ने राहत की सांस ली है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार