कुदाल से काटकर हत्या मामले में छह नामजद

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की रामपुरखोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 11 रटनिया वासा में सोमवार की संध्या जमीन विवाद में कुदाल से काटकर अनिल यादव ( 45) की हत्या कर दिए जाने के मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी अनिल के बड़े भाई परसुराम यादव के फर्द बयान पर दर्ज किया गया। जिसमें पड़ोसी श्यामल किशोर यादव सहित छह लोगों को आरोपित किया है। प्राथमिकी में परसुराम ने बताया गया है कि आरोपितों ने एक राय होकर उनके छोटे भाई की हत्या कुदाल से काटकर की गई है। बताया कि सोमवार को खेत के मेढ पर मिट्टी काटने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें हत्या कर दी गई है। जबकि विवाद में दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। विवाद करने वाले पड़ोसी बताएं जा रहे हैं। बताया जाता है कि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के सर पर कुदाल से वार कर दिया। जिससे अनिल जख्मी हो हो गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते ही जख्मी ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने बताया कि खेत मे मेढ़ बनाने के दौरान दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई।मारपीट के दौरान लाठी डंडा से एक दूसरे पर वार किया जाने लगा। इस बीच कुदाल लेकर आये आरोपी छोटू यादव पिता श्यामलाल किशोर यादव के द्वारा अनिल यादव के सर पर वार कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सर के बीचों - बीच चोट लगने के कारण खून काफी बह गया था। जिससे अनिल की स्थिति और खराब हो गई। आनन फानन में परिजन के द्वारा उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर आभास कुमार ने जांच पड़ताल पर बताया कि अस्पताल आने पूर्व हीं अनिल यादव की मौत हो चुकी थी। उनके द्वारा हीं पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि मृतक स्वजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार