चौकीदार के पुत्र की हत्या कर शव को तालाब में फेंका

पचरुखी थाना के घोड़गहियां चंवर स्थित तालाब से बुधवार की दोपहर पुलिस ने पानी में उपलाता युवक का शव बरामद किया। मृतक स्थानीय चौकीदार कन्हैया यादव का पुत्र अक्षय यादव था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान की मौजूदगी के कारण लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं मृतक के परिजन अक्षय की हत्या के बाद शव को चंवर के पोखरे में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। हालांकि पुलिस घटना से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं परिजनों के मुताबिक अक्षय मंगलवार की सुबह खाना खाने के बाद घर से निकला था। लेकिन, देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी। इसी बीच देर शाम गांव में ही एक शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में उसकी मौजूदगी की जानकारी परिजनों को मिली। फलस्वरूप समारोह खत्म होने के उपरांत अक्षय के लौटने की उम्मीद में परिजन खाना खाकर सो गये। लेकिन, बुधवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो अक्षय को घर पर नहीं देख उनकी बेचैनी बढ़ने लगी। फलस्वरूप एकबार फिर अक्षय की खोजबीन शुरू हुयी। लेकिन, दोपहर तक उसका कोई सुराग परिजनों को नहीं मिला। इसी बीच चंवर में मछली मारने गए मछुआरों के तालाब में शव उपलाने की सूचना के बाद परिजन चंवर की तरफ भागे। जहां अक्षय के शव को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। देर शाम तक परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की थी।

अक्षय की मौत की सूचना पर बेहोश हुई पत्नी
पचरूखी। अक्षय का शव गांव के चंवर स्थित तालाब में मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के घर सांत्वना देने के लिए रिश्तेदारों व पड़ोसियों का तांता लग गया। मृतक की मां कुंती देवी व पत्नी रजांति देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। इस बीच मृतक की पत्नी कई बार बेहोश हो जा रही थी। होश आने पर सिर्फ यही कह रही थी कि 'अब हमनी के देखभाल के करी, मृतक की पत्नी की हालत देख सांत्वना देने वालों की भी आंखें नम थीं। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। जिसको एक बेटा व दो बेटी है। बड़ी बेटी की उम्र 4 साल तो छोटी की उम्र महज 9 माह है। ऐसे में बच्चों के सिर से पिता का साया उठने का गम पड़ोसियों को भी कम नहीं था।

अन्य समाचार