मण्डल आयोग के प्रतिकूल हो रही नियुक्तियां : प्रो वीरेंद्र

एकमा का दोहरा हत्याकांड पुरानी रंजिश का नतीजा तो नहीं

घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद, हत्यारों का अभी कोई सुराग नहीं
एकमा। निज संवाददाता
केशरी गांव में सोमवार की रात को दो युवकों रोहित कुमार तिवारी व मनोरंजन कुमार राय उर्फ चीनी के डबल मर्डर केस का मामला कहीं किसी पुरानी रंजिश का तो परिणाम नही है। ऐसी आशंका मृतक रोहित के परिजन व्यक्त कर रहे हैं। घटना के बाद असीम पीड़ा के कारण कुछ नहीं बता रहे परिजन अब हत्या के कारणों व हत्यारों की तलाश में हर संभावना पर चर्चा करते हुए खुलकर बात करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि युवकों की हत्या के बाद जब गांव में पुलिस पहुंची थी तो घटना में मौके पर ही मृत युवक रोहित कुमार तिवारी के शव का दाह- संस्कार करने ले जाने की तैयारी में लोग लगे हुए थे। इस सवाल पर मृतक के पिता सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि पुत्र की इस तरह व ऐसे समय मे हुई हत्या से वे सभी गहरे सदमे में थे। उनलोगों को उस समय कुछ सूझ नहीं रहा था। इधर लोग स्वयं ही निर्णय लेकर शव का दाह- संस्कार करने ले जाने की तैयारी कर रहे थे। उनका कहना है कि उनके पुत्र की जघन्य हत्या की गयी है व यह कार्य पूर्व की दुश्मनी के चलते किया गया हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनका जमीन विवाद को लेकर लोगों से दुश्मनी चल रही है। इस वजह से पहले भी एक बोलेरो की चोरी के मामले में उनलोगों को फंसाया गया था। बहरहाल पुलिस अभीतक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम के गोली का दो खोखा बरामद किया गया है जिसकी वह जांच कर रही है। पुलिस परिजनों की आशंका के अलावा इसकी विभिन्न तरीकों से भी जांच कर रही है ताकि इस दोहरे हत्याकांड का शीघ्र ही उद्भेदन हो सके।

अन्य समाचार