बाइक सवार अपराधियों ने वृद्ध के एक लाख झपटे

बाइक सवार अपराधियों ने वृद्ध के एक लाख झपटे

शहर के गांधी चौक स्थित केनरा बैंक से निकाले थे रुपये
शोर मचाने पर राहगीरों ने एक को पकड़ा, जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया
छपरा। हमारे संवाददाता
शहर के गांधी चौक स्थित केनरा बैंक से एक लाख की निकासी कर अपने घर लौट रहे वृद्ध से बाइक सवार उचक्के ने एक लाख रुपये झपट लिये। रुपये वृद्ध ने झोले में रखे थे। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो राहगीरों ने एक उचक्के को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। टाउन थाना पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची। उसके बाद राहगीरों ने उसे सौंप दिया। तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के अकबर अली ने बताया कि वे पहले से 40 हजार रुपये रखे थे। वह अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड पर जा रहे थे कि बाइक पर सवार दो अपराधी रुपए का झोला छीन कर फरार हो गये। हीरा पैलेस के पास एक को लोगों ने पकड़ लिया। दूसरा अपराधी रुपये लेकर फरार हो गया। लोगों की पिटाई से घायल अपराधी को छपरा सदर अस्पताल में जख्मी हालत में इलाज कराया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह एकमा का रहने वाला विवक कुमार है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़ित ने बताया कि मकान बन रहा है। मजदूर को मजदूरी देने के लिए रुपये बैंक से निकासी की थी। टाउन थाना पुलिस उसके साथी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

अन्य समाचार