देशरत्न की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर बीडीबी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया में ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय दायित्व निभाने वाले शिक्षक डॉ. सुशील नारायण तिवारी के नेतृत्व में किया गया। सृजनधारा के तहत आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में कुल 117 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके संस्थापक सह स्कूल के हेडमास्टर डॉ. सुशील नारायण तिवारी ने कहा कि हमरा उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढाने और ग्रामीण छात्रों में छिपी प्रतिभा उभारने का है। गुरुवार को प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र जयंती के मौके पर इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जायेगा। सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पीएस दयाल यति होंगे। बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक मंडल के सदस्य हजारी कुमार सिंह व अजीत कुमार रजक ने अहम भूमिका निभायी। मौके पर अक्षयलाल गुप्ता, स्नेही प्रसाद, रविरंजन कुमार, कुसुम शर्मा, अजीत कुमार सिंह, रामू प्रसाद व पवन दूबे थे।

अन्य समाचार