शादी के दिन हल्दी व लग्न वेश में परीक्षा देने पहुंची मनोरमा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 की परीक्षा में शादी के दिन परीक्षा देने आयी युवती ने समाज के लिए बेहतर सन्देश दिया है। सामाजिक बन्धनों के बाद शिक्षा की मिसाल बनने के लिए जज्बा लिए मनोरमा जगदम कॉलेज केंद्र पर पहुंची थी। रसायनशास्त्र की परीक्षा दे रही सीवान जिले के धनवती गांव की मनोरमा कुमारी हल्दी व लग्न के कपड़े पहने ही आयी थी।

उधर, परीक्षा में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गए। पहली पाली में केमेस्ट्री, राजनीति विज्ञान व सोशियोलॉजी के चौथे पत्र तथा दूसरी पाली में जूलॉजी, आइआइएफ, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र व ग्रामीण अर्थशास्त्र के चौथे पत्र की परीक्षा ली गयी।जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। केंद्र में प्रवेश के पूर्व छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। परीक्षार्थियों को ग्लब्स व मास्क अनिवार्य किया गया है।

अन्य समाचार