शांतिपूर्ण माहौल में दो केंद्रों पर शुरू हुई डीएलएड परीक्षा

शांतिपूर्ण माहौल में दो केंद्रों पर शुरू हुई डीएलएड परीक्षा

14 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा
कोविड को ले विशेष दिशा-निर्देश
छपरा। नगर प्रतिनिधि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर पर आयोजित डीएलएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2019-21 का प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018-20 का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जिला मुख्यालय अंतर्गत दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से प्रारंभ हुई।परीक्षा 14 दिसंबर तक कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। शहर में जिला स्कूल व बी सेमिनरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोविड-19 को लेकर परीक्षा संचालन के लिए निर्गत दिशा-निर्देश के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक आइसोलेशन रूम बनाने को कहा था। इसमें कोविड-19 के लक्षण दिखने वाले विद्यार्थी को उस कमरा में बैठा कर परीक्षा लेने की बात शामिल थी। परीक्षार्थी को मास्क या फेस कवर पहने रहने की बाध्यता थी। बोर्ड ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया था। कोरोना संक्रमण की स्थिति पाए जाने पर केंद्राधीक्षक को सिविल सर्जन को सूचित करने को कहा गया था।
स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
विधि-व्यवस्था संधारण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिये दोनों परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिये परीक्षा केंद्रों के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जोन में विभक्त कर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गयी है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक व कमरे में न्यूनतम दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति केन्द्राधीक्षक के स्तर पर हुई थी। शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे थे और सीएस को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

अन्य समाचार