एसएफआई ने जेपी विवि का घेराव कर दिया धरना

एसएफआई ने जेपी विवि का घेराव कर दिया धरना

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल वीसी व प्रोवीसी से मिला
दस सूत्री मांगों पर अविलम्ब पहल करने का आश्वासन
छपरा । हिंदुस्तान प्रतिनिधि
एसएफआई के छात्रों ने ज्वलन्त समस्याओं के विरुद्ध जेपी विवि का घेराव कर धरना दिया। नेतृत्व कर रहे एसएफआई के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने आन्दोलनकारी छात्रों के बीच कहा कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान देश और समाज के भविष्य निर्माता की भूमिका में होते हैं । जब उन्हीं में अराजकता और भ्रष्टाचार भरा हो तो राष्ट्र को विकास कैसे होगा। स्नातक सत्र 2020-23 की अंतिम सूची का अभी तक प्रकाशन नहीं किया गया। शोधार्थियों को जे आर एब और आर जी एन एफ के लाभ से लम्बे समय से वंचित रखा गया है। कॉलेज कैम्पसों में शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय की सुविधा नहीं है। राजेन्द्र कॉलेज के हॉस्टल से छात्रों को वंचित रखा गया है। ओबीसी हास्टल का निर्माण कार्य अधूरा है। धरना की अध्यक्षता विकास कुमार ने की। पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने वीसी से मिल कर अपनी दस सूत्री मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रति कुलपति ने मांगों को पूरा करने का सहानुभूतिपूर्वक आश्वासन दिया व कहा कि एक सप्ताह के अन्दर नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया चालू कर दी जायेगी। उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी, सरताज खान, देवेन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार पंडित, दीपक राज, कल्पनाथ राम,संतोष कुमार,रौशन पाण्डेय , मतेन्द्र, रजनीश, जितेन्द्र,अमरजीत कुमार,अखलाकुर ,विट्टू व अन्य थे।

अन्य समाचार