सीवान बाइपास का कार्य 20 तक पूरा करने को कहा

अगर सबकुछ तय समय सीमा में हुआ तो सीवान शहर में जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। सीवान बाइपास का कार्य पूरा होने से बड़ी गाड़ियों का शहर के रास्ते प्रवेश काफी हद तक कम हो जायेगा, इससे जाम की समस्या भी कम होगी। बुधवार को सीवान-बड़हरिया बाइपास से चांप ओवरब्रिज के मध्य तक का डीएम अमित कुमार पांडेय नेनिरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकारी एजेंसी के परियोजना प्रबंधक को 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर परियोजना प्रबंधक ने निर्धारित अवधि तक कार्य पूरा कर आवागमन बहाल कर देने पर अपनी सहमति जताई। इसी क्रम में डीएम ने नौतन प्रखंड के खलवां स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। पंचायत सरकार भवन के कार्य प्रगति पर संतोष जताते हुए संबंधित अभिकर्ता को जल्द से जल्द मानक के अनुरुप कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।

अन्य समाचार