अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अंचल प्रशासन, जमकर हुई मार पीट

जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रखंड के भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत वार्ड 10 में अतिक्रमण हटाने आये प्रशासन को आमलोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं प्रशासन के समर्थन में मुखिया के समर्थक उतर गए और स्थिति मार पीट तक पहुंच गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाया कि मुखिया साजिश के तहत बाहर के बदमाशों को मंगाकर लोगों पर हमला करवाया। इधर आक्रोशित लोगों ने बीरपुर छातापुर मार्ग एस. एच 91 को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस हमले में जीवछपुर पंचायत के महानंद मुखिया के पुत्र 14 वर्षीय सचिन कुमार,बबिता देवी,प्रेमश्वरी देवी,कुंती देवी,रीता कुमारी,शालो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें सचिन कुमार की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जीवछपुर वार्ड 10 में प्रशासन पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली करवाने आया था, जिसमें प्रशासन के द्वारा पहले नोटिस नहीं दी गई थी। अचानक प्रशासन के द्वारा घर तोड़े जाने को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध होता देख पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के पति रमेश मुखिया के इशारे पर उनके गुर्गे और पुलिस बल के जवानों ने लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान महिला और बच्चे तक को भी नहीं बख्शा गया। लोगों ने बताया कि पंचायत के मुखिया खुद सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पोखर खुदवाकर मछली पालन कर रहा है, लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कदम नही उठाता है। इधर सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक प्रशासन रमेश मुखिया की गिरफ्तारी नहीं करती तब तक सड़क जाम नही हटेगा। समाचार प्रेषण तक ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार