कोरोना वैक्सीन की जगी उम्मीद, जिले में तैयारियां हुई तेज

शिवहर। कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने वाली वैक्सीन के तैयार होने के बाद शिवहर समेत पूरे प्रदेश में लोगों में उम्मीद जगी है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में तैयारी भी शुरू हो गई है। शिवहर जिले की वैक्सीन मुजफ्फरपुर में रखी जाएगी। जहां से जरूरत के हिसाब से वैक्सीन शिवहर मंगवाया जाएगा। पहले फेज में जिले के डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ समेत सभी स्वस्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए शिवहर स्वास्थ्य महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार में जुट गई है। शिवहर सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के वैक्सीन निर्माण के लिए विश्व के कई देश लगे थे। ट्रायल के बाद अब वैक्सीन की स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में बहुत जल्द शिवहर के लोगों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। बताया कि तत्काल, शिवहर जिले की वैक्सीन मुजफ्फरपुर में रखी जाएगी। जहां से जरूरत के अनुसार वैक्सीन शिवहर मंगवाया जाएगा। मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल के अलावा बंदरा व सकरा में वैक्सीन संग्रहण केंद्र बनाया जा रहा है। जहां मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर की वैक्सीन रखी जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल, वैक्सीन आने की तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन नये साल में वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है। सीएस ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले में वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां जारी है। लेकिन, जबतक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाता तबतक लोगों को सतर्क और सावधान रहना होगा। जब तक दवाई नहीं आ जाती, तब तक किसी प्रकार की ढिलाई न बरते। शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करतिे रहे। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार