एक नजर की दूसरी फाइल

सुपौल में संक्रमण के दस नए मामले जासं, सुपौल: जिले में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में संक्रमण से दस लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक जिले में कुल 5251 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 5141 संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 100 एक्टिव मामले हैं। अब तक 356490 कोरोना संदिग्धों की सैपलिग जिले में की जा चुकी है।

-----------------------------------------------
12 को वर्चअुल लोक अदालत जासं, सुपौल: राष्ट्रीय लोक अदालत वर्चुअल के माध्यम से 12 दिसंबर 2020 को सभी प्रकार के शमनीय वादों, जिसमें आपराधिक मुकदमे, बैंक लोन, इंश्योरेंस क्लेम, एमबी क्लेम, एमएसीटी, बिजली, वन इत्यादि वादों का निष्पादन सुलहनामा के आधार पर किया जाएगा। प्रस्तुत लोक अदालत में वादों के निष्पादन हेतु सभी पक्षकारों का मोबाइल नंबर आवश्यक है। जिसके द्वारा टेक्निकल एजेंसी के माध्यम से पक्षकारों से संपर्क कर प्री काउंसलिग करवाया जाएगा। एवं प्री काउंसीलिगं में सेटलमेंट के आधार पर 12 दिसंबर को अवार्ड बनेगा।
अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अंचल प्रशासन, जमकर हुई मार पीट यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------
पांच को दिव्यांग शिविर वीरपुर, (सुपौल): 5 दिसंबर शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित बुनियादी केंद्र में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए बसंतपुर आरडीओ देवनानंद कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में दिव्यांगो की स्वास्थ्य जांच की जाएगी एवं मुप्त में दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
-------------------------------
निधन पर जताया शोक वीरपुर, (सुपौल): वीरपुर वार्ड नंबर 12 निवासी विद्युत विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी सिधेश्वर मल्लिक के निधन पर वीरपुर नगर पंचायत के लोगों में गहरी संवेदना व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बिदु चौधरी, सुभाष कर्ण, जयप्रकाश देव, सजंय मेहता, टुन्नी कुमार, एमके झा, अजय कुमार, घनश्याम मल्लिक, सजंय कुमार, अशोक लाल कर्ण आदि शामिल हैं।
-------------------------------
अभियुक्त गिरफ्तार वीरपुर, (सुपौल): वीरपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर वीरपुर थाना कांड संख्या 105/2018 के फरार अभियुक्त हृदयनगर पंचायत के सीतापुर गांव निवासी नीरजा उर्फ नीरज को ललितग्राम ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नीरजा उर्फ नीरज बीते 02 सालों से फरार चल रहा था। सूचना मिली कि वह ललितग्राम ओपी क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आलोक में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार