मंडल कारा के गेट पर होमगार्ड जवान को गोली मारने के आरोपित की तलाश में छापेमारी

छपरा : छपरा मंडल कारा के मुख्य बाहरी गेट पर सोमवार की देर रात ऑन ड्यूटी गृहरक्षक को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा गोली मार दी थी। इस मामले में जख्मी गृहरक्षक के बयान पर चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन जांच के उपरांत उन्हें मुक्त कर दिया गया। गृहरक्षक के द्वारा दिए गए फर्द बयान में घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। बयान में स्थानीय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी शिवनाथ राय, रविंद्र राय, बुटन राय एवं दौलतगंज मोहल्ला निवासी नीरज कुमार को नामजद किया गया था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश झा के द्वारा नामजद तीन व्यक्ति शिवनाथ राय, रविंद्र राय, एवं बुटन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जांच के क्रम में उनकी संलिप्तता न देखकर उन्हें मुक्त कर दिया गया। इसके बाद से पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहरक्षक द्वारा गोली मारने वाले युवकों को स्पष्ट तौर पर नहीं देखा गया था। पूर्व के विवाद को लेकर चारों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।


सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी गृहरक्षक रामाशंकर यादव को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मंडल कारा के बाहरी गेट पर ड्यूटी के दौरान गोली मार दी थी। गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी। इसके कारण पैर की हड्डी टूट गई थी और छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार