छह को होगी प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा

लखीसराय। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा छह दिसंबर को होगी। लखीसराय में भी छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा में 2,699 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 8:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी है। दो घंटे की परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। एडीएम इबरार आलम को परीक्षा के सफल संचालन के लिए सहायक संयोजक बनाया गया है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर तीन जोनल दंडाधिकारी भी बनाए गए हैं। ----

परिवर्तित समय से चलेगी जमालपुर-किऊल पैसेंजर यह भी पढ़ें
छह परीक्षा केंद्रों पर 2,699 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
केएसएस कॉलेज लखीसराय - 250 अभ्यर्थी केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय - 450 अभ्यर्थी आर. लाल कॉलेज लखीसराय - 550 अभ्यर्थी पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय - 250 अभ्यर्थी विद्याभवन बालिका विद्यापीठ लखीसराय - 599 अभ्यर्थी डीएवी स्कूल लखीसराय - 600 अभ्यर्थी
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार