जमीन कारोबारी से पांच लाख 58 हजार की लूट

अररिया। ररिया आरएस ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर जमीन कारोबारी से गुरुवार को पांच लाख 58 हजार रुपये लूट लिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में देर शाम तक छापेमरी की जा रही है। इस संबंध में आरएस ओपी में सिमराहा थाना क्षेत्र के केवलासी गांव के जमीन कारोबारी अनुज कुमार ने लूट मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने सहयोगी के साथ जमीन खरीद बिक्री का काम करते हैं। गुरुवार की सुबह वे अपने एक साथी के साथ हलहलिया पंचायत के रहिकपुर लडुब्बा गांव के विजय कुमार मंडल को अररिया में जमीन दिलाने के लिए पैसा लेने गये। वहां वे विजय से वह पांच लाख 58 हजार रुपये लिया। राशि लेकर लौटने के क्रम में हाडियाबड़ा के निकट एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर पांच लाख 58 हजार रुपये छीन लिया। राशि लूटने के बाद सभी बदमाश पूर्व की ओर भाग गया। इसकी जानकारी मिलते ही अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार,आरएसपी अध्यक्ष मनीष कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन की। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छामेमारी की गई। लेकिन पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि पुलिस को इस मामले में जो कारोबारी द्वारा घटना की कहानी बताई गई है वह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में जिस तरह पांच से अधिक की राशि लेकर नहर वाले रास्ते से कारोबारी ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ आने के बात बताई है। वह संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि मुख्य सड़क के बदले सुनसान सड़क को क्यों चुना गया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उछ्वेदन कर लिया जाएगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार