दहेज में कार नहीं देने पर बहु को किया जा रहा है प्रताड़ित

लखीसराय। दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार नहीं देने पर बहु को ससुराल वाले द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के निजाय निवासी रामनंदन सिंह की पुत्री स्मिता कुमारी ने अपने पति पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा निवासी संतलाल एवं उसकी माता चंद्रकला देवी सहित ससुराल के अन्य सदस्यों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में कहा है कि मेरी शादी अचुआरा निवासी स्व महेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र संतलाल के साथ 29 अप्रैल 2018 को हुई थी। शादी में मेरे पिताजी द्वारा उपहार स्वरूप 20 लाख रुपये नकद राशि एवं अन्य घरेलू सामान दिया था। शादी के बाद छह माह तक तो सब ठीक ठाक रहा। उसके बाद मेरी सास एवं मेरे पति संतलाल (भूमि विकास बैंक शाखा बाढ़ के कर्मी) स्विफ्ट डिजायर कार मांग करने लगे। इस कारण मुझे काफी प्रताड़ित किया जाने लगा। हारकर मैं अपने पिता जी को अचुआरा बुलाकर उनके साथ अपने मायके निजाय चली आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

परिवर्तित समय से चलेगी जमालपुर-किऊल पैसेंजर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार