किसान खेतों में पॉप्लर का पौधा लगाकर परिवार में ला सकते हैं खुशहाली

किसान खेतों में पॉप्लर का पौधा लगाकर परिवार में ला सकते हैं खुशहाली

पौधे से आमदनी के साथ क्षेत्रों में बढ़ेगी हरियाली
किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए वन विभाग ऑफिस में देने होंगे आवेदन
एक संवाददाता
छपरा। किसान खेतों में पॉप्लर का पौधा लगाकर अपने परिवार में खुशहाली ला सकते हैं। उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इस योजना से आमदनी के साथ पर्यावरण का भी खतरा नहीं रहेगा। पर्यावरण, वन व जलवायु विभाग की ओर से यह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को वन प्रमंडल पदाधिकारी के ऑफिस में आवेदन जमा करने होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित की गई है। पॉप्लर का प्रति पौधा किसानों को दस रुपये मूल्य पर दिये जायेंगे। पॉप्लर ईटीपी रोपण व पौधों की देखभाल के लिए किसानों को जानकारी भी मिलेगी। तैयार पौधे सेआमदनी बढ़ेगी व शत-प्रतिशत अधिकार भी किसानों का रहेगा। चयनित किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी बल्कि इस राशि को लेने के लिए विभाग ने एक शर्त भी रखी है। रेंज ऑफिसर अजीत सिंह के मुताबिक तीन साल के बाद अगर किसानों के खेत में 50 प्रतिशत से अधिक पौधे मिलने पर उन्हें प्रति पौधा साठ रुपये की दर से विभाग द्वारा बैंक खातें में प्रोत्साहन राशि के तौर पर भेजा जायेगा। कृषि वानिकी योजना पॉप्लर ईटीपी में शामिल होने के लिए किसानों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, अद्यतन लगान रसीद, एकरारनामा की प्रति अगर भूमि लीज पर ली गयी हो डॉकमेंटस आवेदन के साथ जमा करने होंगे। सबसे बड़ी बात तो यह यह है कि किसान फसलों के साथ मेड़ पर पौधे लगा सकते हैं।

अन्य समाचार