शहरवासी इस बार नहीं ले पाएंगे मथुरा और वृंदावन के रासलीला का आनंद

करंट से किसान की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा

मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव में हुआ हादसा
मशरक। एक संवाददाता
मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव में आलू की फसल को नीलगाय से बचाव के लिए लगाये गये विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो शनिवार की सुबह गई। मृत किसान की पहचान काशी महतो के रूप में हुई। मुआवजे को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को काशी महतो अपने खेत में सरसों की फसल की निकाई करने आए थे। उसी दौरान बगल के असीन मियां के आलू खेत में नीलगाय से बचाव के लिए घेरे गये करंट प्रवाहित तार से सट गये। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
खेत में तार लगाये जाने से बिफरे ग्रामीण
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह , पुअनि ओ पी यादव, जमादार कृष्णा दुबे दल बल के साथ पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू की। इसी बीच सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी गयी। ग्रामीण इस बात से खफा थे कि खेत मे विद्युत प्रवाहित तार क्यों लगाया गया। क्या फसल सुरक्षा के लिए पशुओ को जिंदा मारने का प्रावधान है । इसे लेकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर बवाल काटा व सीओ एवं अन्य प्रतिनिधियों का घेराव किया । मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र राय , समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह , हरिकिशोर सिंह के साथ सीओ ने वार्ता कर ग्रामीणों को शांत कराया। सीओ श्री सिंह ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के साथ मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। घटना को लेकर ग्रामीण दो पक्ष में बंटे है और तनाव व्याप्त है।

अन्य समाचार