दरौली के महुजा में तालाब से मिला युवती का शव

दरौली थाना क्षेत्र के महूजा गांव में शनिवार की दोपहर एक युवती का शव तालाब से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी जगन्नाथ ठाकुर की पुत्री बबली कुमारी (22 ) वर्ष के रूप में हुई है। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि वह शनिवार की सुबह 4 बजे शौच की बात कह घर से निकली थी। परिजनों ने बताया कि जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने उसको ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया। आसपास के गांव, रिश्तेदार, रेलवे स्टेशन, बाजार और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे महूजा गांव के ग्रामीणों और चरवाहों ने गांव के पास बने चिमनी के गड्ढे में शव देख चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है कि आखिर युवती का शव घर से करीब 3 किलोमीटर दूर कैसे मिला। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी शादी 7 दिसंबर को मैरवा थाना क्षेत्र के उड़ियापुर के विंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र विनोद ठाकुर से होनी थी। परिजनों ने बताया कि मृतका के तीन भाई गुड्डू ठाकुर, दिलीप ठाकुर और शैलेश ठाकुर हैं। उसकी मां विमला देवी बार-बार बेहोश होकर गिर जा रही थी। हालांकि उसके पिता हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाने में होमगार्ड के जवान हैं। वहीं ग्रामीणों में चर्चा इस बात की है कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। हालांकि मृतका के परिजन और पुलिस ने इस तरह की घटना होने से साफ इनकार कर रहे हैं।

अन्य समाचार