कायाकल्प योजना के तहत पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुए चयनित

कायाकल्प योजना के तहत पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुए चयनित

मूल्यांकन के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक ने टीम का किया है गठन
अस्पतालों में सुविधाओं के आधार पर लगभग 250 बिंदुओं की होती है जांच
स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्कोर शीट के आधार पर होता है मूल्यांकन
500 तक अंक दिए जाते हैं स्वास्थ्य केंद्र की जांच के दौरान
350 अंक प्राप्त करना स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए होता है जरूरी
छपरा। हमारे संवाददाता
सारण जिले में कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच समुदायिक अस्पतालों का चयन किया गया है । स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व केयर इंडिया की टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण ने टीम का गठन किया है। इसमें क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सीवान व केयर इंडिया के डीटीओ-एफ को शामिल किया गया है। यह टीम निर्धारित तिथियों के दिन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्कोर शीट के आधार पर उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन कर रही है। क्षेत्रीय अपर निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में पूर्ण स्वच्छता पहल का उद्देश्य संस्थानों का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करना, गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराना व टीम वर्क को उत्साहित करना है। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सदान रहमान ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सुविधाओं के आधार पर लगभग 250 बिदुओं पर जांच की जाती है। इनमें सात बिंदु प्रमुख होते हैं, जिसमें मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, सफाई, मैनेजमेंट, सामाजिक कार्य, मरीजों का भोजन आदि शामिल हैं। इन बिदुओं के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र को 500 तक अंक दिए जाते हैं। सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि 350 अंक प्राप्त करना जरूरी है। इन स्वास्थ्य संस्थानों को किया गया चिन्हित रेफरल अस्पताल, मढौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमनौर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालपुर।

अन्य समाचार