कृषि कानून के विरोध में माले ने की सड़क जाम

गुठनी प्रखंड के गुठनी चौराहे पर शनिवार की सुबह कृषि कानून के विरोध में इंनौस ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर रखकर गुठनी-मैरवा, गुठनी-मेहरौना, गुठनी-दरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। माले नेताओं ने कृषि कानून को वापस लेने के लिए केन्द्र सरकार से अपील की। कहा कि इस काले कानून से देश के किसानों में काफी असंतोष है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली की सीमा को किसानों ने चारों तरफ से घेर रखा है। आज इन कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलित हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंनौस के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज कृषि कानून बिल पासकर किसानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया है। उन्होंने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी देने, खेती की लागत के डेढ़ गुनी कीमत तय करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को जल्द लागू करने की मांग की। उनका आरोप था कि केन्द्र सरकार उसे केवल कागज पर लागू कर रही है। जबकि जमीन पर वह कहीं लागू नहीं है। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है। मौके पर सुरेश राम, रामजी यादव, जगजीतन शर्मा, इंद्रजीत कुशवाहा, रविन्द्र पासवान, शेषनाथ राम, भानजी राम, फेकू बैठा, शिवशंकर पासवान व नटवर लाल थे।

अन्य समाचार