मुंदीपुर के ध्वस्त नहर पुल से बाइक समेत नीचे गिरा युवक

भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रामपुर नहर को पार कर आने-जाने के लिए मुंदीपुर गांव में बसन्तपुर-केसरी पथ पर बना पुल जर्जर होकर ध्वस्त हो गया है। शनिवार को गांव का एक युवक बाइक के साथ ध्वस्त पुल के चलते नीचे जा गिरा। लेकिन, भगवान का शुक्र रहा कि उसकी जान नहीं गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। फलस्वरुप आने-जाने वाले राहगीरों को पुल पार करते समय काफी अलर्ट रहना पड़ता है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का युवक रमेश कुमार बाइक से सहसा से सुबह में अपने घर मुंदीपुर जा रहा था, तभी घने कोहरे के कारण ध्वस्त पुल का हिस्सा नहीं दिख पाया जिससे वह नहर के नीचे जा गिरा। उसके गिरने की तेज आवाज सुन ग्रामीणों दौड़ पड़े और युवक को बाइक सहित नहर से सुरक्षित बाहर निकाला। युवक व उसकी बाइक को सही सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे हरेराम राय, लालजी राय, रंजीत कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, बलिराम राय, गोपाल प्रसाद, हरेन्द्र बैठा, परदेशी राय, मैनेजर राय, विशाल बैठाव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले ट्रक के गुजरने से पुल ध्वस्त हो गया था। नहर के इस टूटे पुल के कारण आए दिन कोई न कोई घटना घटित होते रहता है। अगर समय रहते इस पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अन्य समाचार