मैरवा थाने के घेराव मामले में फंसे दो माले नेता

स्टेशन चौक पर दो युवक की पिटाई को लेकर थाने के घेराव के मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी। घेराव को लेकर दो माले नेता जीशू अंसारी व योगेन्द्र प्रसाद समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। साथ हीं संदेह के आधार पर पकड़े गये युवकों को छुड़ाने के मामले की जांच भी होगी। पुलिस का कहना है कि यूपी सीमा पर स्याही पूल के समीप कार में सवार को चेकिंग के लिए रोका गया। युवक कार लेकर भागने लगे। स्टेशन चौक के समीप पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया। इसके बाद युवक से पूछताछ के दौरान राजनीतिक दल के कुछ लोग पहुंच गये। पुलिस जांच में बाधा पहुंचाने के साथ हीं थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ लोगों ने स्थानीय लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच के लिए कार सवार को रोका था। पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप गलत है। दोनों युवकों को इलाज के लिए थाने में लाना चाहिए था। उनका इलाज अस्पताल में कराया जाता। मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई होती। लेकिन, पूरे मामले को साजिश के तहत दूसरा रंग देने का प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।

एक घंटे तक कायम रहा तनाव
मैरवा। स्टेशन चौक पर कार सवार युवक की पिटाई को लेकर एक घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोगों में नोंकझोक हुई। सड़क जाम कर लोगों ने नारेबाजी की। भीड़ थाने तक पहुंच गई। नाराज लोग थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच टकराव का माहौल बना रहा। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार सवार को रोका था। कार में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे थे। दोनों युवक दरौली बाजार में एक शादी समारोह में जा रहे थे। दोनों यूपी के रास्ते बिहार में आये थे। पुलिस द्वारा कार नहीं रोके जाने को लेकर दोनों की बबर्रता से पिटाई किये जाने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं।

अन्य समाचार