स्पेशल कोर्ट में शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की हुई सुनवाई

जेल के अंदर बने स्पेशल कोर्ट में शनिवार को सेशन जज अखिलेश कुमार झा ने माले नेता भैरव यादव हत्याकांड की सुनवाई की। उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पर गवाही के लिए सम्मन निकालने का आदेश दिया है। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिला अंतर्गत कंदरा थाने के डॉ. निरंकार सिंह ने माले नेता का पोस्टमार्टम किया था। इस मामले में डॉक्टर की आंशिक गवाही हुई थी। गवाही पूरी होने करने पर डॉक्टर को सम्मन किया गया है। सेशन कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। आरोपित पूर्व सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। इधर, मजिस्ट्रेट राघवेंद्र शरण पांडेय की कोर्ट में पूर्व सांसद से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी। परंतु मजिस्ट्रेट के अवकाश में रहने की वजह से इन मामलों में सुनवाई नहीं की जा सकी। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की सुनवाई अब अगले सप्ताह होगी। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद मौजूद थे। बचाव पक्ष की तरफ से कोई भी अधिवक्ता शनिवार को सुनवाई में शामिल नहीं हुए।

अन्य समाचार