पूरे जिले में 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए आंबेडकर

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस को रविवार को त्याग दिवस के रूप में मनाया गया। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में मुख्य समारोह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध ने तथागत भगवान बुद्ध की अनमोल वाणी बुद्ध शरणं गच्छामी, धम्म शरणं गच्छामी व संघ शरण गच्छामी से कराई। सीवान सदर के आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी, भाकपा-माले विधायक सत्यदेव राम ने पंचशील ज्ञान दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद चिकित्सा शिविर आयोजित की गई। आंबेडकर स्मृति पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर सांसद कविता सिंह, सीवान सदर के आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी, भाकपा-माले विधायक सत्यदेव राम, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, जेडीयू नेता अजय सिंह व पूर्व प्रधानाध्यापक मदन राम समेत अन्य के माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि अगर बाबा साहेब भारत के संविधान में समता, स्वतंत्रता, न्याय व बंधुता नहीं दिए होते तो बहुजन व नारी समाज को न्याय नहीं मिल पाता। माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यन्त शोषितों के पक्ष में लड़ते हुए अपने चार-चार बेटों को खो दिए। उनके त्याग व बलिदान को देश सदा स्मरण करता रहेगा। सभा की अध्यक्षता डॉ. एमआर रंजन व संचालन रामसागर पासवान ने किया। इस मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, प्रो. विरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार यादव, महादेव पासवान, योगेन्द्र बैठा, हीरालाल राम, श्रीराम दास, अरुण राम, डॉ. एसके अमन, डॉ. मनीषा, रवि आचार्य, संयोग कुमार राम, एमामुलहक अंसारी, मंगल कुमार साह, टुनटुन बौद्ध, विमलेश बौद्ध, उषा बौद्ध, डॉ. दीप शिखा, डॉ. सुधा रंजन, डॉ. रामसूरत प्रसाद, रानी यादव, राजेन्द्र किशोर, धन देवी व रामकिशुन अकेला मौजूद थे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने नमन किया बाबा साहेब को
डीएम अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने आंबेडकर भवन व आंबेडकर स्मृति पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, डीएसओ प्रमोद कुमार ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ रवि रंजन राकेश, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, वरीय उप समाहर्ता साकेत कुमार व अनुराधा कुमारी, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, नगर परिषद के ईओ कपिलदेव कुमार, शिक्षा विभाग की डीपीओ ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
आरजेडी, कांग्रेस, बीजेपी व जेडीयू नेताओं ने किया माल्यार्पण
बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर आरजेडी व बीजेपी नेताओं के अलावा अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया। बीजेपी के प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, अनुराधा गुप्ता, संजय पांडेय, सुशीला देवी, वार्ड पार्षद शंभु शरण सिंह, गोविंद बासु, जेडीयू के लालबाबू प्रसाद, कुणाल आनंद व जेपी सेनानी महात्मा भाई ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आरजेडी की लीलावती गिरि, परवेज आलम, शैलेन्द्र यादव, सुभाष राम, सिंहासन मांझी, शिवशंकर यादव, रियासत नवाज खान, रिजवान अहमद, चंद्रमा यादव, ललन यादव, दिलशाद अहमद, प्रदीप यादव, अक्षय यादव, सुधीर राम, मोगल राम व अख्तर अली ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुजफ्फर इमाम, सूरज गुप्ता व अलसउद अहमद ने माल्यार्पण करने वालों में शामिल थे। इधर, जिला कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने दलित व शोषितों के लिए समर्पित व्यक्ति बताया। शिवधारी दुबे, रमाकांत सिंह, गणेश राम, मनीर आलम, मंसूर आलम, शमीम अहमद खान, बच्चा सिंह, कमल किशोर ठाकुर, अच्छे लाल प्रसाद, प्रमोद चौधरी, जग्रनाथ सिंह, मेंहदी हसन, कौसर इमाम रिजवी, ओमप्रकाश मिश्र व मथुरा पंडित मौजूद थे। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के विनोद कुमार बांसफोर, शहजाद अंसारी, लालू कुमार पासवान, अमित कुमार साह, गोलू कुमार पासवान, जग्रनाथ कुमार बांसफोर व मनीष कुमार पासवान ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
--------------------------------------------
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर
भगवानपुर हाट। प्रखंड मुख्यालय के कृष्णा विवाह भवन में रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया। डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्षता जिला पार्षद चंद्रिका राम ने की। संचालन अब्दुल कादिर ने किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष व संविधान निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि आजाद समाज पार्टी(का) के एजाज अहमद सिद्दीकी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, लड्डन खां, अरविंद कुमार राम, नन्दलाल राम, मोतीलाल राय, एहसान अहमद, अशोक कुमार यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जफर अली, सुदामा राम, रामेश्वर राम, हरेंद्र मांझी, बाबूलाल मांझी, मौलाना मजहरुल कादिर के सहयोग से किया गया।
-------------------------------------------
भीमराव आंबेडकर ने समाज को एक सूत्र में बाधा
बड़हरिया। जोगापुर पटेल नगर में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल के नेतृत्व में संविधान निर्माता देशरत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कहा कि बाबा साहब ने देश को एक सूत्र में बांधने के साथ सभी तबके के लोगों को समानता का अधिकार दिलाया। इस मौके पर हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, छोटन सिंह पटेल, आरके सिंह, ऋषि कुमार, राहुल कुमार, अनिल सिंह पटेल, राहुल राज, अनिल सिंह पटेल, सचिन्द्र पटेल, बबलू सिंह, एनएन सिंह, राज सिंह, पंकज कुमार, स्वेता कुमारी, रागनी कुमारी, संतोष कुमार, अनूपम कुमार व प्रदीप कुमार थे।
----------------------------------------------
समानता के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे बाबा साहब
हसनपुरा। लहेजी में रविवार को पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के आवास पर रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सांसद ने कहा डॉ. आम्बेडकर दलित वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। उन्होंने पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया। इस मौके पर प्रभुनाथ यादव, स्वामीनाथ राम, महेश यादव, नागा बाबा, नकूल यादव, माधव प्रसाद व पप्पू यादव थे।
------------------------------------
कैंडल जला बाबा साहब को किया नमन
सिसवन। चैनपुर बाजार स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर उनके परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर याद किया गया। आम्बेडकर विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में रविवार की शाम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं शाम में कैंडल जलाकर उन्हें नमन भी किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब के कृतित्व को भारत ही नहीं पूरा विश्व जानता है। इस मौके पर भूपेन्द्र भारती, उपाध्यक्ष कमलेश बौद्ध, शिक्षक नरसिंह राम, मिथिलेश राम, जगदीश राम, दिलीप राम, राजेश राम, राजकुमार राम, गुड्डू कुमार यादव, निरंजन भारती, छोटू मास्टर, राजेन्द्र राम, मुमताज, महंत योगेन्द्र दास, विश्वकर्मा चौहान, परवेज आलम व कन्हैया पटेल थे।

अन्य समाचार