पूर्णिया में एस्बेस्टस उठाकर दुकान में घुसे चोर, मोबाइल और नकदी ले उड़े

पूर्णिया। श्रीनगर स्थित को-ऑपरेटीव बाजार में शनिवार की रात चोरों ने दुकान की छत का एस्बेस्टस उठाकर लाखों का मोबाइल व नगद साफ कर दिया। मोबाइल दुकानदार रूपेश कुमार मेहता ने बताया कि शनिवार के शाम वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह में जब दुकान खोली तो 10-12 कीमती मोबाइल व राशि गायब थी। बदमाशों ने दुकान की छत के एस्बेस्टस का नट खोलकर उसे उठा दिया और दुकान में आकर चोरी कर ली। दुकान में लगे सीसीटीवी के तार को पहले ही खोल दिया। मामले में दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना का सूचना मिलते ही स्थल जांच की गई। पुलिस छानबीन कर रही है।


खाद बीज दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी
संस, केनगर (पूर्णिया) :
केनगर थाना क्षेत्र के काझा चौक के समीप पुरानी राईस मिल के पास अंशु ट्रेडर्स खाद बीज दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित कई पैकेट मकई के बीज पर हाथ साफ कर लिया। चम्पानगर निवासी दुकानदार राजेंद्र साह के पुत्र बिट्टू कुमार ने बताया दुकान बंद कर वह घर आ गया था। बगल का दुकानदार और चचेरा भाई जयप्रकाश ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हुई है। दुकान पहुंचकर देखा तो गल्ले का ताला टूटा था तथा 35 हजार रुपये गायब थे। इसके अलावा चार पैकेट मकई के बीज भी चोर साथ ले गए। केनगर थाना पुलिस ने जांच बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार