वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष

डीएम एवं डीईओ के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन ------------------

संवाद सूत्र, रजौली : प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षक वेतन न मिलने से काफी मायूस दिखाई दे रहे हैं। दरअसल जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 26 सितम्बर 2012 को पंचायती राज संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का वेतनादि के भुगतान हेतु नवादा जिलान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक को चिन्हित किया गया था। पुन: 2 जुलाई 2020 के तहत गठित समिति के अनुशंसा के आलोक में विभाग के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहमति से निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों का वेतनादि भुगतान एसबीआई में मौजूद खाते से किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अक्टूबर माह 2020 में लक्ष्य रखा गया कि सभी शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों का वेतनादि एसबीआई के माध्यम से दिया जाएगा। संबंधित निर्देश को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा एवं सभी पंचायत के सचिवों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने 16 सितम्बर 2020 को अग्रसारित किया। परन्तु रजौली बीडीओ एवं सभी पंचायत सचिव द्वारा एसबीआइ में खाता नहीं खोला गया। इसी आदेश को लेकर जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा 14 नवम्बर 2020 को पुन: सूचना प्रेषित किया गया परन्तु इस बार भी एसबीआइ में खाता नहीं खोला गया। अंतत: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुन: 3 दिसंबर 2020 को रिमाइंडर भेज कर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोला जाए ताकि अक्टूबर माह का सभी शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों का वेतनादि का भुगतान किया जा सके। इस बाबत पर बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को ही एसबीआइ में खाता खोलने हेतु हस्ताक्षर कर नाजिर को दिया जा चुका है। जल्द ही खाता खुल जाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार