पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार होगा इंदिरा गांधी स्टेडियम

पूर्णिया। इंदिरा गांधी स्टेडियम को अब अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम रंगभूमि मैदान का स्थल निरीक्षण किया है। अंतिम मुहर लगते ही राशि आवंटित की जाएगी। नए साल से इस पर कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। यह पूरी परियोजना 20 करोड़ की लागत से तैयार होगी। इसमें मैदान के साथ हॉल भी शामिल होगा। खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत यह परियोजना धरातल पर उतर रही है। तैयार होने के बाद इसके प्रबंधन समेत सभी जिम्मेदारी पूर्णिया विश्वविद्यालय को सौंप दी जाएगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी एएच खान ने बताया खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत परियोजना को मंजूरी मिली है। प्रोजेक्ट केंद्रीय स्तर पर मंजूर होकर पहुंच गया है। इससे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका मिलेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन भी संभव होगा। एक्सीलेंस सेंटर के तौर पर तैयार होगा। जिसमें एसी जिम, खिलाड़ियों के लिए इंडोर और आउटडोर गेम के लिए अभ्यास की सुविधा होगी। इसके साथ ही स्तरीय टुर्नामेंट का भी आयोजन होगा। दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण निजी और सरकारी संस्था के पास उपलब्ध जमीन पर खेल की आधारभूत संरचना का विकास कर रही है। इसके लिए देशभर में सभी से प्रोजेक्ट तैयार कर मांगा गया था। उसी संदर्भ में विश्वविद्यालय ने भी उपलब्ध जमीन के लिए एक प्रोजेक्ट भेजा था जिसको मंजूर कर लिया गया है। प्राधिकरण की टीम स्थल जांच कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली कार्यालय को सौंप चुकी है। सिथेटिक ट्रैक आदि संसाधन विदेश से मंगाना पड़ता है। यही कारण है कि पूरे प्रोजेक्ट को तैयार प्राधिकरण की ही एजेंसी करेगी। उसके बाद इसका हैंडओवर विश्वविद्यालय को किया जाएगा। खेल के विकास के लिए जिले में खेल संसाधनों का विकास बेहद जरुरी है।


एथलीट के लिए होगा ट्रेक -:
रंगभूमि मैदान में एथलीट के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सिथेटिक ट्रेक होगा। दरअसल कई प्रोजेक्ट को एक साथ मिलाकर इंडोर और आउटडोर गेम के लिए खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे और मैच का भी आयोजन संभव होगा।
क्या-क्या होगी सुविधा
- 20 करोड़ की लागत से तैयार होगा एक्सीलेन्स सेंटर
- फुटबॉल के लिए होगा सिथेटिक ग्राउंड
- स्टेडियम में बैंडमिटन और कब्बडी के लिए भी होगा इंडोर हॉल
- 2400 वर्गमीटर में बनेगा इंडोर गेम के लिए होगा हॉल
- एसी जिमनेजियम हॉल भी होगा तैयार
- पानी के लिए बनेगा वाटर टैंक
- रेनवाटर सिस्टम होगा, जल जमाव नहीं होगा
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार