राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकों के डांस मामले में राजभवन ने दिया जांच का आदेश

छपरा : राजेंद्र कॉलेज में तीन दिसंबर को राजेंद्र जयंती समारोह के बाद सपना चौधरी के गीत पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने पटना विश्वविद्यालय एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति को जांच का जिम्मा सौंपा है। राजभवन ने इस इस बाबत सोमवार को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत संचालित राजेंद्र कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी के गाने पर नाचने -गाने की संपूर्ण घटना मीडिया में आई और वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है। वीडियो के जांच के लिए दो कुलपति की कमेटी गठित की गई है। इस घटना को कुलाधिपति ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि संपूर्ण घटना की जांच कर घटना में शामिल दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चिह्नित कर अपना जांच - प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर राज्यपाल सचिवालय को सौंपा जाए। राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उक्त घटना से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल, प्रभाव पड़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। साथ ही ऐसी घटना से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही ऐसी घटना से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।


वहीं सोमवार को वायरल वीडियो की जांच को ले जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने राजेंद्र कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों से पूरे मामले की पूछताछ किया। जांच कमेटी में जेपीयू विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. एके झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण संकाय प्रो. उदय शंकर ओझा एवं कुलानुशासक डॉ. कपिलेदव सिंह गए थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार