भभुआ सदर अस्पताल में आइएमए के चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

कैमूर। सदर अस्पताल के ओपीडी व आपातकाल के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में आइएमए के बैनर के तले प्रदर्शन किया। हालांकि सभी चिकित्सकों ने ओपीडी तथा आपातकालीन में काम करते हुए मरीजों का इलाज किया। जानकारी के मुताबिक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान से डिग्री प्राप्त करने वाले चिकित्सकों द्वारा जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी या नाक कान गला की सर्जरी का आईएमए कैमूर शाखा ने विरोध में मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी के परिसर में धरना प्रर्दशन किया।। मौके पर कहा गया कि आइएमए कैमूर मेडिकल काउंसिल की इस नीति पर कड़ा विरोध करता है। जिसके तहत आयुष संस्थान से डिग्री हासिल करने वाले लोग तमाम तरह की सर्जरी के लिए योग्य करार दिए गए । आधुनिक चिकित्सा व सर्जिकल विषयों पर सीसीआइएम की अधिसूचना एवं नीति आयोग द्वारा चार समितियो के गठन से मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा। आइएमए एक सोशल प्लेटफॉर्म है, और वह देश के नागरिकों के उचित और स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था का हिमायती है । अयोग्य लोगों द्वारा सर्जरी करने पर आम लोगों की जान से खिलवाड़ साबित हो सकता । सरकार को चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसके अलावा मेडिकल की पढाई को कम खर्चीला बनाने की जरूरत है। जिससे योग्य छात्र अपना योगदान दे सके । आईएमए कैमूर के जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आईएमए के सभी चिकित्सक ( सरकारी एवं निजी चिकित्सक सहित) सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कोविड एवं आकस्मिक सेवा को छोड़कर अन्य सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे। मंगलवार को धरना प्रदर्शन में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. एल एन तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अरविद द्विवेदी, डॉ. एम के खान , डॉ.राना प्रताप, डॉ. सिद्धार्थ राज सिंह,डॉ. विनोद के अलावा अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार