धान खरीद के लिए 61 पैक्स व तीन व्यापार मंडल चिह्नित

लखीसराय। जिले में किसानों से समर्थन मूल्य के आधार पर धान खरीद का कार्य प्रारंभ हो गया है। धान खरीद कार्यों के सुगम एवं सुचारू संचालन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में व्यापार मंडल और मिलरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों को धान खरीद के लिए अधिक-से-अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी भरत कुमार प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वय की टीम बनाकर प्रत्येक पंचायतों में किसानों का निबंधन कराएं एवं उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए जिला का लक्ष्य 7 लाख क्विटल से बढ़कर डेढ़ गुना अधिक होने की संभावना है। धान खरीद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने प्रति पैक्स प्रतिदिन 50 क्विटल धान खरीद करने का निर्देश दिया। डीएम ने धान खरीद कार्यों की सघन मॉनिटरिग एवं पर्यवेक्षण के लिए एडीएम, डीडीसी एवं एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। धान खरीद कार्यों के भौतिक सत्यापन के लिए सभी बीडीओ को भी निर्देशित किया गया। डीएम ने राइस मिल के भौतिक सत्यापन का दायित्व जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दी है। डीएम ने डीसीओ को निर्देशित किया कि मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा अब तक सभी पैक्सों को 20 फीसद का कैश क्रेडिट दिया गया है। इसके बाद 40 फीसद का कैश क्रेडिट प्राप्त करने के लिए पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को आवश्यकता अनुरूप गोदाम भंडारण के लिए बड़े गोदामों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी अनिल कुमार, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव कुमार, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष दिगम सिंह, अनंत सिंह, गुड्डू सिंह, उत्तम कुमार सहित अन्य पैक्सों एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार