फारबिसगंज से धनबाद जा रहे ट्रक से 20 लाख रुपये की सोया तेल की लूट

अररिया। फारबिसगंज के दीनदयाल चौक वार्ड संख्या 17 स्थित एमआरपी इंटरप्राइजेज से विगत एक दिसंबर को धनबाद झारखंड के लिए निकला तेल लोडेड ट्रक से 20 लाख रुपये की सोया तेल लूट का मामला सामने आया है। ट्रक लापता होने के बाद व्यवसायी के द्वारा फारबिसगंज थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दिया गया है। घटना के संदर्भ में मेसर्स एमआरपी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर श्याम कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि विगत 1 दिसंबर को उनके दीनदयाल चौक स्थित गोदाम से धनबाद झारखंड के लिए ट्रक संख्या सीजी 04 जे 9539 में 1250 टिन सोया तेल लोड करके धनबाद के खालसा ट्रेडर्स डिलीवरी देने के लिए निकला था। व्यवसायी ने कहा कि ट्रक में लगभग 20 लाख रुपये के मूल्य का सोया तेल मौजूद था। 5 दिसंबर तक ट्रक के चालक पिटू यादव से उसकी मोबाइल पर बातचीत हुई उसने कहा कि वह जल्दी जल्द ही धनबाद पहुंचेगा और माल डिलीवरी कर देगा। लेकिन 6 दिसंबर से चालक का मोबाइल संपर्क से बाहर हो गया और उससे बातचीत नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जब ट्रक मालिक पवन झा से बातचीत हुई तो उसने भी कहा कि चालक से बातचीत नहीं हो पा रहा है। ट्रक मां काली ट्रांसपोर्ट जमशेदपुर का है। इसी बीच उन्हें जानकारी मिला की उसका खाली ट्रक जमुई व झाझा के बीच लावारिस अवस्था में मिला है और उसमें लोड किया हुआ सभी सोया तेल गायब है। वहीं चालक का भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। व्यवसायी ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके ट्रक से सोया तेल लूट लिया गया है और चालक का भी अपहरण हुआ है। मामले को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है। वहीं मामले में दरोगा शंभु कुमार ने कहा कि व्यवसायी के आवेदन पर जांच की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार