सारण में वीर कुंवर सिंह पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

सारण। नीतीश सरकार में शामिल मंत्री का वीर कुंवर सिंह को लेकर की गई बयानबाजी समाज एवं मानवता के हित में नही है। परिवहन मंत्री शीला मंडल द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में 1857 के नायक वीरकुंवर सिंह पर अपमानजनक टिप्पणी इसका उदाहरण है। स्वतंत्रता सेनानियों को जाति के बंधन में बांध ओछी टिप्पणी करने वाली मंत्री को संवैधानिक पद से अविलंब इस्तीफा देना चाहिए। उक्त बातें बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कही। विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धा एवं भाग लेने वाले सभी सैनिकों ने जाति एवं मजहब से उपर उठकर देश के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी। चाहे वो अमर शहीद रामफल मंडल हो या बाबू वीर कुंवर सिंह, कितु मंत्री शीला मंडल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी ने पूरे बिहार को शर्मसार किया है । जिस योद्धा ने जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी एक नौजवान की तरह देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने के साहसिक कारनामे को अंजाम दिया । उसे मंत्री द्वारा सिर्फ अगड़ी जाति का नुमाइंदा कहना भोजपुरिया माटी का अपमान है । शाहाबाद के कीमती जागीर के मालिक एवं भोज वंशज शासक परिवार के होने के बावजूद सत्ता सुख त्याग कर ढलती उम्र में भी देश की खातिर युद्ध का मैदान चुना। 80 वर्ष का नौजवान कुंवर सिंह लखनऊ , आजमगढ़ पर कब्जा के बाद जगदीशपुर जाने के लिए गंगा पार करने लगे तब फिरंगी सेना की गोली बांह में लगी। उसी क्षण उस बाह को उन्होंने काटकर नदी में बहा दिया और अपनी पीड़ा कम कर आगे बढ़े। वैसे महामानव पर ओछी टिप्पणी बिहार के सभी जाति मजहब के लोग कतई स्वीकार नही कर सकते। नैतिकता की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिवहन मंत्री शीला मंडल से शीघ्र इस्तीफा लेना चाहिए।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार